34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय,सूप की वेंडिग मशीन के साथ कई नयी सुविधाओं से लैस है हमसफर एक्सप्रेस

नयी दिल्ली: रेल बजट में घोषित हमसफर एक्सप्रेस को जल्द ही शुरू किया जाएगा. पूरी तरह से थर्ड एसी के डिब्बों वाली इस रेलगाडी में कई और सुविधाएं होंगी लेकिन इनका किराया आम ट्रेनों के मुकाबले थोड़ा अधिक होगा. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने यहां हमसफर कोचों का निरीक्षण करने के बाद कहा, ‘‘हमसफर रेलगाडियों के […]

नयी दिल्ली: रेल बजट में घोषित हमसफर एक्सप्रेस को जल्द ही शुरू किया जाएगा. पूरी तरह से थर्ड एसी के डिब्बों वाली इस रेलगाडी में कई और सुविधाएं होंगी लेकिन इनका किराया आम ट्रेनों के मुकाबले थोड़ा अधिक होगा. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने यहां हमसफर कोचों का निरीक्षण करने के बाद कहा, ‘‘हमसफर रेलगाडियों के किराया ढांचे की घोषणा जल्द ही जाएगी लेकिन यह आम रेल गाडियों के मुकाबले थोड़ा अधिक होगा.’ इन ट्रेनों में कॉफी, चाय या सूप की वेंडिंग मशीनें लगी होंगी. इसके अलावा रेफ्रिजरेटेड और गर्म पैंटरी कार होगी और खादी की चादर एवं कचरापेटी जैसी अन्य सुविधाएं होंगी.

हमसफर एक्सप्रेस के पहले 22 कोचों को वृद्धिपरक किराया प्रणाली के तहत शुरू किया जाएगा. प्रभु ने यहां कहा कि रेल बजट में हमने चार प्रकार की रेलगाडियों की घोषणा की थी. हमसफर यहां है, तेजस जल्दी पेश की जाएगी. अंत्योदय तैयार है और उदय भी तैयार हो जाएगी.उन्होंने कहा कि पहली हमसफर एक्सपे्रस गोरखपुर से चलायी जाएगी. हमसफर के एक कोच की लागत 2.6 करोड़ रुपये है. इन कोचों में सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस आधारित यात्री जानकारी प्रणाली, आग और धुंआ पकडने का यंत्र, मोबाइल एवं लैपटाप चार्जिंग इत्यादि सुविधाएं होंगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें