नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय सहारा को बड़ी राहत दी है. सहारा की अंतरिम जमानत अवधि 6 फरवरी तक बढ़ा दी गयी है. वहीं उच्चतम न्यायलय ने सुब्रत राय सहारा को 600 करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश दिया है.ज्ञात हो कि 21 अक्टूबर की सुनवाई में सहारा प्रमुख सुब्रतो राय की पैरोल अवधि 28 नवंबर तक बढ़ा दी गयी थी सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रतो राय को यह राहत आज 200 करोड़ रुपये जमा करने व नवंबर अंत तक और 200 करोड़ रुपये जमा करने की शर्त पर दिया था. यह राशि प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को जमा किया जाना था. आज हुई सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय सहारा को एक बार फिर राहत दी है. हालांकि उन्हें 600 करोड़ रुपये जमा करने होंगे.
SC asks Sahara Chief Subrata Roy to deposit Rs 600 crore by February 6, 2017.
— ANI (@ANI) November 28, 2016
गौरतलब है कि जुलाई में सेबी ने 58 संपत्तियों की नीलामी की थी जिनका कुल आरक्षित मूल्य 5000 करोड़ रुपये था. सेबी ने आज जारी अलग-अलग परिपत्रों में बताया कि एसबीआई कैप्स 28 दिसंबर को कुल 102 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य वाली तीन संपत्तियों की नीलामी करेगी जबकि एचडीएफसी रीयल्टी 27 दिसंबर को कुल 29 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य वाली दो संपत्तियों की ई-नीलामी करेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.