मुंबई : नीट टेक्नोलॉजी के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में ही 3.73 प्रतिशत की गिरावट आयी है. यह गिरावट शनिवार को आये उसके दूसरे क्वार्टर के रिजल्ट के कारण आयी है. शनिवार को नीट टेक्नोलॉजी के 30 सितंबर को खत्म हुए क्वार्टर का रिजल्ट आया, जिसमें कंपनी के मुनाफे में 29.69 प्रतिशत की गिरावट इस अवधि में पिछले साल की तुलना में दर्ज की गयी.
पिछले साल इसी क्वार्टर में कंपनी नेट प्रॉफिट 40.72 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था, जो इस बार 28.63 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. कंपनी के मुनाफे में यह गिरावट यूके में इंश्योरेंस बिजनेस में मार्जिन में अायी गिरावट एवं हाईटैक्स रेट के कारण आया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.