तिरप्पुवनम (तमिलनाडु) : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि लोगों को बैंकिंग सेवा का महत्व समझ में आने लगा है और वह जहां जाते हैं, लोग उनसे अपने क्षेत्र में बैंक शाखा खोलवाने का आग्रह करते रहते हैं ताकि उन्हें बैंकिंग सुविधा मिल सके.
चिदंबरम ने कहा यहां वीडियो कॉफ्रेसिंगके जरिए इंडियन बैंक की 108 शाखाओं का उद्घाटन करते हुए कहा , मैं जहां भी जाता हूं वहां लोग बैंक की एक शाखा खोलने की मांग करते हैं. लोगों ने आज बैंकिंग सेवा के महत्व को स्वीकार कर लिया है. आज उद्घाटित शाखाओं में एक शाखा इस शहर में भी खोली गयी है.
मंत्री ने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में एक बैंक शाखा खोली जाती है तो लोगों को कृषि, उद्योग, कारोबार और शिक्षा ऋण समेत हर तरह की सुविधा मिलती है जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था सुधरती है.
उन्होंने कहा कि बैंक शाखाएं सिर्फ शिवगंगा (उनके संसदीय क्षेत्र) में नहीं बल्कि पूरे भारत में खोली जा रही है. इंडियन बैंक की आज उद्घाटित 108 शाखाओं में 36 तमिलनाडु, 19 उत्तर प्रदेश, 13 ओडिशा, 12 आंध्रप्रदेश, सात केरल, तीन कर्नाटक, एक-एक पश्चिम बंगाल व असम और 16 शाखाएं अन्य राज्यों में खोली गयी हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.