नयी दिल्ली : यदि आप सस्ते में हवाई सफर का मजा लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. ‘जी हां’ अब आप मात्र 888 रुपये खर्च करके हवा में उड़ान भर सकते हैं. विमान सेवा देने वाली स्पाइसजेट ने त्यौहारों के दौरान किराये में विशेष छूट की पेशकश की है. इसके तहत एयरलाइंस घरेलू गंतव्यों के लिये न्यूनतम 800 रुपये तथा विदेशी उडानों के लिये 3,699 रुपये किराया लेगी.
यह पेशकश सीमित अवधि के लिये है. स्पाइसजेट की विज्ञप्ति के अनुसार पेशकश के तहत टिकट की बुकिंग आज से लेकर सात अक्तूबर तक की जा सकती है और यात्रा आठ नवंबर से अगले साल 13 अप्रैल तक की जा सकेगी. इस पेशकश के तहत सीटों की उपलब्धता सीमित है और पहले-आओ-पहले-पाओ के आधार पर होगी. घरेलू गंतव्यों में बेंगलुरु-कोच्चि, दिल्ली-देहरादून, चेन्नई आदि हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर चेन्नई-कोलंबो जैसे मार्ग है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.