मुंबर्इ : दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद आखिरकार सेंसेक्स 16 अंक टूटकर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में बढ़त के बाद सेंसेक्स 28,600 के पार निकल गया था. कारोबार के अंत में यह 16 अंकों की टूट के साथ 28,507 अंक पर बंद हुआ. इसके उलट एनएसई का निफ्टी 1 अंक की मामूली बढत के साथ 8,777 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप के शेयर जहां नुकसान में रहे, वहीं स्मॉलकैप के शेयरों में तेजी रही.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 89 अंक की बढ़त के साथ 28,611 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 29 अंकों की तेजी के साथ 8,805 अंक पर कारोबार कर रहा है. दोनों भारतीय शेयरों में विदेशी संकेतों से ये तेजी आई है. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर जहां 66 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहीं स्मॉलकैप के शेयरों में 95 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है.
मंगलवार को बाजार में चार दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया और सेंसेक्स 111 अंक टूट गया. निफ्टी भी 8,800 अंक के स्तर से नीचे आ गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व तथा जापानी केंद्रीय बैंक की महत्वपूर्ण नीतिगत बैठकों से पहले यहां निवेशकों ने सतर्कता बरती. सेंसेक्स मंगलवार को 111.30 अंक या 0.39 प्रतिशत टूटकर 28,523.20 अंक पर आ गया था. कारोबार के दौरान यह 28,698.81 से 28,480.53 अंक के दायरे में रहा. पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 281 अंक चढा था.
इसी तरह निफ्टी 32.50 अंक 0.37 प्रतिशत के नुकसान से 8,800 अंक से नीचे 8,775.90 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 8,759.30 अंक तक नीचे आया और 8,816.45 अंक तक उपर गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.