मुंबई: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक प्रोत्साहन में कटौती के बाद कमजोर वैश्विक रख के बीच दिग्गज शेयरों में चौतरफा बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 305 अंक का गोता खा गया.तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 304.59 अंक टूटकर 20,209.26 अंक पर बंद हुआ. यह 22 नवंबर, 2013 के 20,217.39 के स्तर के बाद का सबसे कमजोर स्तर है. सात दिन में यह छठा दिन है जब बाजार गिरा है. शुक्रवार को सेंसेक्स 15.60 अंक सुधरा था, जबकि उससे पहले यह लगातार पांच दिन इसमें कुल मिला कर 875.41 अंक टूटा था.
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 6,000 के स्तर से नीचे चला गया. हालांकि, यह 87.70 अंक नीचे 6,001.80 अंक पर बंद हुआ.इनफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स सहित 25 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. ब्रोकरों ने कहा कि चीन में विनिर्माण क्षेत्र में नरमी की रपटों के बाद विदेशी निवेशकों ने अपने सौदों को निपटा दिया. इसके अलावा, कोष प्रबंधक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के निर्णय को लेकर भी चिंतित दिखे जिसमें फेडरल रिजर्व ने मौद्रिक प्रोत्साहन में प्रतिमाह 10 अरब डालर की कटौती की है. इससे भारत जैसे उभरते देशों में आने वाला पूंजी प्रवाह प्रभावित होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.