नयी दिल्ली : बाजार की परिस्थितियों में सुधार और नए आर्डर की मदद से देश के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर अगस्त में साढे तीन साल के उच्चतम स्तर पर रही लेकिन रोजगार सृजन का रुझान अपेक्षाकृत फीका रहा. यह बात एक प्रतिष्ठित मासिक सर्वेक्षण में सामाने आयी है. निक्केइ इंडिया सेवा खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) अगस्त में 54.7 पर रहा जो जुलाई में 51.9 पर था. सूचकांक में 14 महीनों से लगातार वृद्धि हुई है.सूचकांक का 50 से ऊपर रहना वृद्धि और नीचे रहना संकुचन का संकेतक है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.