मुंबई :भारत अब दूरसंचार सेवाओं के नये दौर में प्रवेश कर रहा है. आठ रुपये प्रति मिनट कॉल से लेकर मुफ्त वॉयस कॉल की सुविधा तक देश ने दूरसंचार सेवाओं में लंबी दूरी तय की है. रिलायंस के 4G सेवा घोषणा के साथ अब देश में सस्ते इंटरनेट की सुविधा सच होती दिखाई पड़ रही है.रिलायंस कंपनी ने दुनिया की सबसे सस्ती 4जी सेवा देने की घोषणा की है. रिलायंस के इस फैसले के बाद एयरटेल ने भी इंटरनेट की दरों में 80 प्रतिशत तक की कमी कर दी है, लेकिन 4G के लॉन्चिंग के साथ उन यूजर्स के मन में सवाल उठने लगे हैं जिनके पास 2G या 3G फोन है.कंपनी ने ऐसे रास्ते तलाशे हैं, जिससे 2जी व 3जी मोबाइल फोन वाले भी 4जी डेटा का मजा ले सकेंगे.
वैसे यूजर्स जो 2G या 3G मोबाइल छोड़ना नहीं चाहते हैं, उनके लिए महज 1,999 रुपये में जिओफाई राउटर आ रहा है. इस डिवाइस के मदद से आप 2G या 3G मोबाइल को 4G में बदल सकते हैं. वहीं कंपनी ने आज घोषणा की है कि 4G स्मार्टफोन मात्र 2,999 रुपये में ग्राहकों को उपलब्ध करवायेगा. रिलायंस का एजीएम जियो के लांचिंग समारोह में बदल गया.इस मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत को सबसे कम डेटा दर वाले देशों से में तब्दील कर देंगे. कंपनी ने कहा कि रिलायंस 4G के नाम पर 4G सेवा देगी. कंपनी कभी भी ग्राहकों को 4G के नाम पर 2G या 3G सेवा नहीं देगी. इस लिहाज से देखा जाए तो रिलायंस एक्सक्लूसिव तौर पर 4G सेवा देने वाली पहली कंपनी बन गयी.
इसके अलावा मुकेश अंबानी ने जियो ग्राहकों के लिए पांच सितंबर से 31 दिसंबर तक के लिए ‘मुफ्त वेलकम ऑफर’ की भी घोषणा की. जियो शुरुआती चार महीनों के लिए मुफ्त डेटा सेवाओं की पेश कर रही है और उसके बाद वह डेटा के दस प्लानों की पेश करेगी… दुनियाभर में कंपनियां केवल डेटा के लिए शुल्क लेती हैं. वॉयस कॉल एवं संदेश इत्यादि मुफ्त होते हैं.. जियो के ग्राहकों के लिए वॉयस कॉल बिल्कुल मुफ्त रहेगी.
वॉयस कॉल के लिए भुगतान का युग खत्म हो रहा है. जियो भारत को एक नए युग में ले जाएगी.’ अंबानी ने कहा कि जियो के ग्राहकों के लिए पूरे भारत में रोमिंग दरें भी शून्य रहेंगी. छात्रों के लिए भी एक छूट वाले ऑफर की घोषणा की जिसमें उन्हें जियो नेटवर्क की दरों पर 25 प्रतिशत अधिक डेटा मिलेगाऔर इसके लिए उन्हें सिर्फ अपना पहचान पत्र दिखाना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.