मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि सार्वजनिक (पीएसयू0 बैंकों में निचले स्तर पर वेतनमान ‘अधिक’ है लेकिन शीर्ष कार्यकारियों को ‘कम वेतन’ मिलता है. एक तरह से मजाकिया लहजे में राजन ने कहा कि उन्हें तो खुद ‘ कम पैसा मिलता है. ‘ राजन ने सार्वजनिक बैंकों के शीर्ष पदों पर प्रतिभाओं को आकर्षित करने में आ रही दिक्कतों को रेखांकित करते हुए यह बात कही.
वे यहां बैंकिंग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा,‘सार्वजनिक क्षेत्र की सभी इकाइयों में एक समस्या यह भी है कि आप निचले स्तर पर अधिक वेतन :ओवरपे: देते हैं जबकि शीर्ष पर कम वेतन (अंडर पे) देते है. .. यह सही है कि आपको लगता है कि आप व्यापक जनहित में काम कर रहे हैं लेकिन इससे शीर्ष प्रतिभाओं को आकर्षि करना मुश्किल हो जाता है.
‘ राजन ने मजाकिया लहजे में कहा,‘ मुझे भी लगता है कि पैसा कम मिलता है. ‘ उल्लेखनीय है कि राजन का आरबीआई गवर्नर के रुप में मौजूदा कार्यकाल चार सितंबर को समाप्त हो रहा है. रिजर्व बैंक के ताजा आंकडों के अनुसार राजन का कुल मासिक वेतन भुगतान जुलाई 2015 में 1,98,700 रुपये रहा. वित्तीय संस्थानों की सालाना रपटों के अनुसार सार्वजनिक व निजी बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के वेतनमान में भारी अंतर है. एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य को 2015-16 में केवल 31.1 लाख रुपये वेतन मिला जबकि निजी बैंक एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी का वेतनमान इसी अवधि में तीन गुना अधिक 9.7 करोड रुपये रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.