11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वेक्षण में हुआ खुलासा, भारतीय कंपनियां सबसे अधिक पारदर्शी

बर्लिन : बर्लिन स्थित ट्रांसपेरेसी इंटरनेशनल ने आज कहा कि भारतीय कंपनियां सबसे अधिक पारदर्शी जबकि चीन की कंपनियां सबसे अपारदर्शी हैं. भ्रष्टाचार पर निगाह रखने वाले इस संगठन ट्रांसपेरेसी इंटरनेशनल ने अपनी नयी रपट में यह निष्कर्ष निकाला है. इस रपट में भ्रष्टाचार से लडने के लिए उदीयमान कंपनियों के प्रयासों का आकलन किया […]

बर्लिन : बर्लिन स्थित ट्रांसपेरेसी इंटरनेशनल ने आज कहा कि भारतीय कंपनियां सबसे अधिक पारदर्शी जबकि चीन की कंपनियां सबसे अपारदर्शी हैं. भ्रष्टाचार पर निगाह रखने वाले इस संगठन ट्रांसपेरेसी इंटरनेशनल ने अपनी नयी रपट में यह निष्कर्ष निकाला है. इस रपट में भ्रष्टाचार से लडने के लिए उदीयमान कंपनियों के प्रयासों का आकलन किया गया है.

रपट में कहा गया है, ‘भारतीय कंपनियों ने किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक अंक (स्कोर) प्राप्त किये हैं. कंपनी कानून के चलते इन कंपनियों ने मुख्य रुप से संगठनात्मक पारदर्शिता के लिहाज से 75 प्रतिशत या इससे अधिक स्कोर हासिल किया है. ‘ रपट के अनुसार संगठनात्मक पारदर्शिता में शीर्ष स्थानों पर भारतीय कंपनियों का बोलबाला है. भारती एयरटेल 10 में से 7.3 अंक के साथ पहले स्थान पर है. इसके बाद टाटा समूह की छह इकाइयां तथा विप्रो है. यह रपट ब्राजील, मैक्सिको व रुस सहित 15 उदीयमान बाजार देशों में 100 कंपनियों के प्रदर्शन पर आधारित है.
इसमें कहा गया है, ‘भारत में, कंपनी कानून के तहत कंपनियों को अपनी सभी अनुषंगियों से जुड़ी मुख्य वित्तीय जानकारी का खुलासा करना होता है भले ही कंपनी किसी भी जगह पर हो. यही कारण है कि इस मोर्चे पर भारतीय कंपनियों का स्कोर बहुत मजबूत रहा है. ‘ रपट में नौ कंपनियों को सबसे कम संभव स्कोर (शून्य) दिया गया है जिनमें आठ चीन से तथा एक मैक्सिको से है. इस लिहाज से चीन की कंपनियों को प्रदर्शन कुल मिलाकर सबसे कमजोर रहा है और उनका औसत स्कोर 10 में से 1.6 रहा है. केवल एक कंपनी जेडटीई शीर्ष 25 में आयी है.
इसके अनुसार, ‘भ्रष्टाचार विरोधी नीतियों व प्रक्रियाओं के अभाव या बहुत कमजोर होने के कारण चीनी कंपनियों का परिणाम बहुत ही कमजोर रहा है. ‘ ट्रांसपेरेसी इंटरनेशनल का कहना है कि इस रपट के निष्कर्षों से इस बात की तुरंत जरूरत रेखांकित होती है कि बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियां भ्रष्टाचार से निपटने के लिए और अधिक काम करें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें