10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

241 अंक चढ़ा सेंसेक्स, बाजार ने किया एफडीआइ का वेलकम

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार सोमवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 241 अंक उछल कर 26, 866 अंक पर 0.91 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ, वहीं निफ्टी 68 अंक चढ़ कर 8238 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में यह मजबूती 0.84 प्रतिशत की है. आज विमानन, रक्षा सेक्टर में […]

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार सोमवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 241 अंक उछल कर 26, 866 अंक पर 0.91 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ, वहीं निफ्टी 68 अंक चढ़ कर 8238 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में यह मजबूती 0.84 प्रतिशत की है. आज विमानन, रक्षा सेक्टर में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश और फार्मा सेक्टर में 74 प्रतिशत विदेशी निवेश की सरकार द्वारा अनुमति दिये जाने का शेयर बाजार पर अच्छा असर हुआ. आज टाटामोटर्स, टाटा स्टील, अंबुजा सीमेंट, टाटा मोटर डीवीआर व इन्फोसिस के शेयर टॉप गेनर बने. वहीं, एक्सिस बैंक, एशियन पैंट, सन फार्मा, आयशर मोटर्स व आइटीसी के शेयर टॉप लूजर बने.

बाजार का सुबह का हाल

आरबीआइ गवर्नर के पद से रघुराम राजनकी विदाई के एलान के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में पहले कारोबारीदिन सेंसेक्स व निफ्टी ने गिरावट के साथ शुरुअात की. सेंसेक्स आज खुलने के साथ154 अंक नीचे चला गया, वहीं निफ्टी भी गिरकर 8111 अंक पर पहुंच गया. हालांकि बाद में दुनिया भर के अंच्छे संकेतों के कारण दोनों सूचकांक संभलने लगे और दस बजे तक दोनों सूचकांक हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे.

सवा दस बजे के आसपास सेंसेक्स जहां 73 अंक चढ़ कर 26699 अंक पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 17 अंक चढ़ कर 8187 अंक पर पहुंच गया. इस समय सेंसेक्स का मिड कैप सूचकांक छोड़कर सभी सूचकांक हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. आज भारतीय शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में एचसीएल टैक, टैक महिंद्रा, एलटी, टीसीएस और टाटा स्टील जैसे दिग्गज टॉप परफॉर्मर बने. इनके शेयरों में तीन से एक प्रतिशत के बीच उछाल दर्ज की गयी. वहीं, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट, इन्फ्राटेल, लूपिन, अरविंदो फार्मा जैसे दिग्गज टॉप लूजर बने. इनके शेयरों में डेढ़ से पौने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें