नयी दिल्ली:कल से आम आदमी को महंगाई से थोडी राहत मिल सकती है. सरकार गैस की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही है. इसको लेकर आज शाम केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में सब्सिडी वाले सिलेंडर की संख्या बढ़ाकर 12 की जा सकती है. फिलहाल एक कार्ड पर सिर्फ 9 सब्सिडी वाले सिलेंडर दिए जा रहे हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस की एआइसीसी की बैठक में ही उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सिलेंडर की संख्या बढ़ाने के संकेत दिए थे.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की बैठक में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री से 12 सिलेंडरों की मांग की थी. देश भर से आए हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने उन्होंने कहा था, ‘प्रधानमंत्री जी, 9 सिलेंडरों से काम नहीं चलेगा, हमें 12 सिलेंडर चाहिए.
कोटा बढ़ाइए.’ इसके कुछ ही देर बाद पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने के संकेत दिए. उन्होंने बताया कि इस पर जल्द ही मंत्रिमंडल फैसला करेगा. बताया जा रहा है कि इस फैसले से सरकारी खजाने पर साल में 3300 से 3500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.एक टीवी चैनल ने जब मोइली से पूछा गया कि यह खर्चा कौन उठाएगा तो वह बोले, ‘इसे हम पर छोड़ दीजिए. हम देख लेंगे.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.