12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचसीएल टेक का शुद्ध लाभ 58.4 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली : देश की चौथी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा निर्यातक एचसीएल टेक्नोलाजीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में 58.4 प्रतिशत बढ़कर 1,496 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि बीते साल की इसी अवधि में उसे 944 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ […]

नई दिल्ली : देश की चौथी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा निर्यातक एचसीएल टेक्नोलाजीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में 58.4 प्रतिशत बढ़कर 1,496 करोड़ रुपये पहुंच गया.

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि बीते साल की इसी अवधि में उसे 944 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था.समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय 30.4 प्रतिशत बढ़कर 8,184 करोड़ रुपये पहुंच गई जो बीते साल की इसी अवधि में 6,278 करोड़ रुपये थी.कंपनी के निष्पादन पर एचसीएल टेक्नोलाजीज के चेयरमैन एवं मुख्य रणनीतिक अधिकारी शिव नाडार ने कहा, ‘‘ कंपनी के तौर पर एचसीएल हमेशा से ही दो प्रमुख स्तंभों. कारपोरेट उत्कृष्टता एवं संचालन और पारदर्शिता के जरिए विश्वास. पर दूसरों से अलग रही हैं. ’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें