नयी दिल्ली: देश में परीक्षा के तनाव के कारण बडी संख्या में विद्यार्थी आत्महत्या करते हैं और फिर अपनी जीवनलीला को समाप्त करने का दूसरा बडा कारण दिल का टूटना है. मनोचिकित्सक श्याम भट का दावा है कि देश में परीक्षाओं की वजह से होने वाले तनाव के बाद आत्महत्या करने का सबसे बडा कारण दिल का टूटना है.
श्याम करीब एक साल पहले तब सुर्खियों में आए थे जब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने टीवी पर एक साक्षात्कार में अपने संघर्ष के दौर में अवसादग्रस्त होने का जिक्र किया था.भट्ट ने कहा, ‘‘ भारत में हर साल 1.35 लाख से अधिक लोग आत्महत्या करते हैं. इनमें से करीब 20,000 लोगों के आत्महत्या करने का कारण दिल का टूटना होता है. ‘ उन्होंने बहुत ही दर्दनाक दौर से गुजरने के दौरान मनुष्य के दिमाग और शरीर पर पडने वाले असर को बयां करती एक किताब लिखी है. किताब में इस स्थिति से निपटने के तरीके भी सुझाए गए हैं.
न्यूजीलैंड में जन्मे एमबीबीएस डॉक्टर भट ब्रिटेन और अमेरिका में कार्य करने के बाद अब बेंगलुरु में अपनी मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी किताब के लिए प्यार और दिल टूटने जैसा विषय इसलिए चुना है क्योंकि लोग किसी डॉक्टर से इस विषय पर चर्चा करने की उम्मीद नहीं करते. साल की शुरुआत में वह दीपिका पादुकोण के साथ ‘लिव लव लाफ फाउंडेशन’ की स्थापना करने के लिए जुडे थे. अवसाद की समस्या से निपटने के लिए बनाए गए इस फाउंडेशन की शुरुआत के मौके पर ही एक अतिथि ने दिल टूटने के बारे में बात की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.