ऐपल भारतीय मार्केट में आईफोन 4 का 8 जीबी वर्जन फिर से लांच करने की तैयारी में है. पिछले क्वॉर्टर में सैमसंग के कारण मिडल सेगमेंट में सेल्स और मार्केट शेयर गंवाने के बाद कंपनी ने यह फैसला किया है. अमेरिकी कंपनी ऐपल भारत में मार्केट शेयर बढ़ाने की जी-तोड़ कोशिश कर रही है. ऐपल के चार ट्रेड पार्टनर्स ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि इस डिवाइस की कीमत बायबैक और अन्य स्कीमों के जरिये 15 हजार रुपये होगी, जबकि पुराना रीटेल प्राइस 26,500 रुपये था.
इस मॉडल को तीन साल पहले लांच किया गया था और इसके बाद 4 एक्स और 5 एक्स वजर्न तक आ चुके हैं. सबसे लेटेस्ट आईफोन यानी 5 एक्स की कीमत 53,500 रुपये से शुरू होती है. ऐपल ने पिछले अगस्त-सितंबर से आईफोन 4 का प्रॉडक्शन रोक दिया है, लिहाजा कंपनी भारतीय मार्केट के लिए माल मंगाने में दुनिया भर की इनवेंटरी का इस्तेमाल कर सकती है. एक टॉप इलेक्ट्रॉनिक रीटेल चेन के सीनियर एग्जेक्युटिव ने बताया, आकर्षक कीमत के कारण भारत में डिमांड है हालांकि, मच्योर्ड मार्केट्स में इसकी पॉप्युलैरिटी कम हो चुकी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.