मुंबई :बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज 300.65 अंक टूटकर 25,489.57 अंक पर आ गया. निवेशकों का मानना है कि मुद्रास्फीति बढने से अब ब्याज दरों में जल्द कटौती संभव नहीं है, जिससे बैंक शेयरों में गिरावट आई. इसके साथ ही भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा पी नोट्स जारी करने के नियम कडे किए जाने की योजना संबंधी रपटों से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई. हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों ने तीन सप्ताह में पहली साप्ताहिक बढ़त दर्ज की है. कंपनियों के नतीजे उम्मीद के अनुरुप रहने से सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 261.07 अंक या 1.03 प्रतिशत चढ़ गया.
वहीं साप्ताहिक आधार पर निफ्टी 81.45 अंक या 1.05 प्रतिशत चढ गया. कल जारी सरकारी ऑकड़ों के अनुसार मार्च में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 0.1 प्रतिशत रह गई। वहीं अप्रैल माह की खुदरा मुद्रास्फीति बढकर 5.39 प्रतिशत पर पहुंच गई. बीएनपी परिबार एमएफ के कोष प्रबंधक (इक्विटीज) श्रेयष देवाल्कर ने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति के कमजोर ऑकड़ों से यह चर्चा है कि रिजर्व बैंक अगली मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती नहीं करेगा. इससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई.” इससे बैंकिंग शेयरों में नुकसान रहा. एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक तथा एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.29 प्रतिशत टूट गए.
इस बीच, काले धन पर विशेष जांच दल की सिफारिशों पर कदम उठाते हुए सेबी ने पी-नोट्स को जारी करने तथा स्थानांतरित करने के लिए जांच की प्रक्रिया को कडा कर दिया है. निवेशकों को मनी लांड्रिंग कानून के अनुपालन को सुनिश्चित करना होगा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स दिनभर नकारात्मक दायरे में रहा और एक समय 25,400.27 अंक के निचले स्तर तक चला गया. अंत में यह 300.65 अंक या 1.17 प्रतिशत के नुकसान से 25,489.57 अंक पर आ गया। यह 6 मई के बाद इसका निचला स्तर है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 85.50 अंक या 1.08 प्रतिशत के नुकसान से 7,900 अंक से नीचे 7,814.90 अंक पर आ गया.
कारोबार के दौरान यह 7,784.20 से 7,881 अंक के दायरे में रहा। डॉ रेड्डीज का शेयर 2.08 प्रतिशत टूटकर 2,912.10 रपये पर आ गया. कंपनी का चौथी तिमाही का मुनाफा 85.6 प्रतिशत घटकर 74.6 करोड रपये रह गया है. इसी तरह आयशर मोटर्स के शेयरों में 4 प्रतिशत की गिरावट आई. एशियाई बाजारों में चीन, हांगकांग, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया तथा ताइवान के बाजार 0.31 से 1.41 प्रतिशत नीचे आए. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 नुकसान में रहे. अडाणी पोर्ट्स में सबसे अधिक 3.48 प्रतिशत का नुकसान रहा. हिंद यूनिलीवर 2.58 प्रतिशत, भेल 2.50 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.45 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.36 प्रतिशत, एलएंडटी 2.31 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.29 प्रतिशत, गेल 2.15 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज 2.08 प्रतिशत तथा भारती एयरटेल 1.84 प्रतिशत नीचे आए. वहीं एशियन पेंट्स का शेयर 1.70 प्रतिशत चढ़ गया. टाटा मोटर्स में 0.72 प्रतिशत तथा आईटीसी में 0.09 प्रतिशत का लाभ रहा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.