10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के निजी क्षेत्र की गतिविधि मार्च में तीन साल के उच्चतम स्तर पर

नयी दिल्ली: देश में निजी क्षेत्र की गतिविधियों में मार्च के दौरान उल्लेखनीय तेजी दर्ज हुई और मार्च में यह 37 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी. निक्केइ इंडिया के सर्वेक्षण में कहा गया कि ऐसा नए आर्डर में बढोतरी के मद्देनजर हुआ. निक्केइ इंडिया मिश्रित पीएमआई उत्पादन सूचकांक मार्च में 37 महीने के […]

नयी दिल्ली: देश में निजी क्षेत्र की गतिविधियों में मार्च के दौरान उल्लेखनीय तेजी दर्ज हुई और मार्च में यह 37 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी. निक्केइ इंडिया के सर्वेक्षण में कहा गया कि ऐसा नए आर्डर में बढोतरी के मद्देनजर हुआ. निक्केइ इंडिया मिश्रित पीएमआई उत्पादन सूचकांक मार्च में 37 महीने के उच्चतम स्तर 54.3 पर पहुंच गया जो फरवरी में 51.2 पर था. यह सूचकांक विनिर्माण और सेवा दोनों क्षेत्रों का आकलन करता है.

विनिर्माण उत्पाद की वृद्धि में भी तेजी आ रही है, इसलिए निजी क्षेत्र की उत्पादन वृद्धि में इसका योगदान रहा. इस बीच निक्केइ सेवा कारोबार गतिविधि सूचकांक मार्च में 54.3 पर पहुंच गया जो जून 2014 से अब तक का उच्चतम स्तर है. फरवरी में सूचकांक 51.4 पर था.सूचकांक का 50 से उपर रहना वृद्धि जबकि इससे नीचे रहना संकुचन का संकेतक है.
सर्वेक्षण का आकलन करने वाली संस्था मार्किट की अर्थशास्त्री पॉलियाना डी लीमा ने कहा, ‘‘मार्च पीएमआई के सर्वेक्षण से भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए जोरदार तरीके से वित्त वर्ष की समाप्ति का संकेत मिलता है जिसमें विनिर्माण तथा सेवा दोनों क्षेत्रों में गतिविधियां तेजी से बढीं.’ सर्वेक्षण में कहा गया कि नए कारोबार और उत्पाद में ठोस तेजी के बावजूद रोजगार को रझान नरम रहा.
लीमा ने कहा, ‘‘एक निराशाजनक बात है कि इस सबके बावजूद रोजगार के रझान में 2015-16 के दौरान शायद ही बदलाव हुआ.’ भारतीय सेवा कंपनियां हालांकि आशावादी हैं कि आगामी 12 महीनों में गतिविधियां बढेंगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें