नयी दिल्ली:सरकार द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन बढ़ाने से शुक्रवार को पेट्रोल 41 पैसे प्रति लीटर व डीजल 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. कीमतों में बढ़ोतरी शुक्रवार की मध्यरात्रि से लागू हो गयी. इस बढ़ोतरी में वैट शामिल नहीं है. डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट आने के बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने पिछले सात सप्ताह से दाम नहीं बढ़ाये थे. पेट्रोल पर कमीशन में 21 पैसे की बढ़ोतरी के सरकार के फैसले के बाद इसमें 20 पैसे और जोड़ कर 41 पैसे की वृद्धि कर दी.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘सरकार ने तुरंत प्रभाव से देशभर में डीजल पर डीलर कमीशन 1,089 रुपये प्रति किलोलीटर (प्रति हजार लीटर) से बढ़ाकर 1,186 रुपये प्रति किलोलीटर करने का फैसला किया है.’’ इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में डीजल का दाम 53.67 रुपये से बढ़कर 53.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इससे पहले डीजल के दाम में एक दिसंबर को 57 पैसे लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.
डीजल पर कमीशन में इससे पहले 26 अक्तूबर, 2012 को संशोधन किया गया था. उस समय कमीशन 912 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़ाकर 1,089 रुपये प्रति किलोलीटर किया गया था. डीजल पर कमीशन में सालाना संशोधन विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से नहीं किया जा सका था.
सरकार ने इससे पहले एलपीजी वितरकों को दिये जाने वाले कमीशन को भी 3.46 रुपये बढ़ाकर 40.71 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया था. इसकी वजह से 14.2 किलो के घरेलू इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर का दाम 3.50 रुपये बढ़कर 414 रुपये हो गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.