नयी दिल्ली: विभिन्न उद्योगों में वर्ष 2013-14 में रोजगार में जहां 4.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई वहीं वेतन में वास्तविक आधार पर 14.05 प्रतिशत की बढोतरी हुई. यह बात सरकार के एक सर्वे में कही गयी है.वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान कांग्रेस नीत संप्रग सरकार सत्ता में थी. मई 2014 में भाजपा की अगुवाई में राजग की सरकार सत्ता में आई. उद्योगों के सालाना सर्वे के अनुसार विभिन्न उद्योग में कार्यरत लोगों की संख्या 2013-14 में बढकर 1.35 करोड़ हो गयी जबकि 2012-13 में 1.29 करोड़ लोग विभिन्न उद्योगों में नौकरी कर रहे थे. सर्वे के अनुसार कारखाने में कार्यरत कर्मचारियों की मजदूरी 2013-14 में 14.05 प्रतिशत बढ़कर 1.26 लाख करोड रुपये हो गयी जो 2012-13 में 1.10 लाख करोड रुपये थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.