मुंबई : करीब दो सप्ताह पहले एचटीसी ने ताइवान के एक इवेंट में अपनी तीन नई डिवाइस डिजायर 501, डिजायर 601 और डिजायर 700 को लॉन्च किया था. कंपनी ने आज मंगलवार को इन तीनों स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा है.
एचटीसी डिजायर 501 ड्यूल सिम की कीमत 16,890 रुपए, 601 ड्यूल सिम की कीमत 24,109 और डिजायर 700 ड्यूल सिम की कीमत 33,050 होगी. एचटीसी ने पहले ही ताइवान में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान इन तीनों स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की घोषणा की थी.एटटीसी डिजायर 700 और 601 ड्यूल सिम स्मार्टफोंस ऐंड्रॉयड जेली बीन के एक अनस्फेसीफाइड वर्जन पर चलते हैं. वहीं एचटीसी डिजायर 501 ऐन्ड्रॉयड 4.1 जेली बीन के साथ सेंस यूआई से रन होता है. फिलहाल इस स्टेज पर साफ नहीं है कि ओएस वर्जन डिजायर 700 और डिजायर 601 स्मार्टफोन्स में ऐन्ड्रॉयड 4.2 और ऐंड्रॉयड 4.3 है कि नहीं.
डिजायर 601 के फीचर्स:
-क्वैड कोर प्रोसेसर
-एंड्रॉयड जेली बीन 4.2.2
-4.5 इंच क्यूएक्सडी स्क्रीन
-5 एमपी कैमरा, वीजीए फ्रंट कैमरा
-8 जीबी इंटरनल मेमरी, 64 जीबी तक एक्स्पेंडेबल
-1 जीबी रैम
-2100 एमएएच की बैटरी
डिजायर 501 के फीचर्स:
-1.15 GHz नोवाथॉर प्रोसेसर
-4.3 इंच वीजीए डिस्प्ले, 480×800 पिक्सल का रेजॉल्यूशन
-एंड्रॉयड 4.1 जेली बीन
-8 एमपी कैमरा, एलइडी फ्लैश के साथ, ऑटोफोकस
-1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमरी, 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल
-2,100 एमएएच की बैटरी
डिजायर 700 के फीचर्स:
-5 इंच क्यूएक्सडी स्क्रीन
-1.2 GHz क्वैड कोर प्रोसेसर
-1 जीबी रैम
-8 एमपी कैमरा, ऑटो फोकस, एलईडी फ्लैश, 2.1 MP फ्रंट कैमरा
-एचटीसी सेंस
-2100 एमएएच की बैटरी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.