13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगी दालों से खुदरा मुद्रास्फीति अक्तूबर में बढ़कर पांच प्रतिशत

नयी दिल्ली: दालों व अन्य खाद्य उत्पादों के दाम बढने से खुदरा मुद्रास्फीति अक्तूबर महीने में बढकर पांच प्रतिशत हो गयी. खुदरा मुद्रास्फीति में लगातार दूसरे महीने बढोतरी दर्ज की गयी है.उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति इससे एक माह पहले सितंबर में 4.41 प्रतिशत थी जबकि एक साल पहले अक्तूबर में यह 4.62 प्रतिशत […]

नयी दिल्ली: दालों व अन्य खाद्य उत्पादों के दाम बढने से खुदरा मुद्रास्फीति अक्तूबर महीने में बढकर पांच प्रतिशत हो गयी. खुदरा मुद्रास्फीति में लगातार दूसरे महीने बढोतरी दर्ज की गयी है.उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति इससे एक माह पहले सितंबर में 4.41 प्रतिशत थी जबकि एक साल पहले अक्तूबर में यह 4.62 प्रतिशत थी.

आज जारी सरकारी आंकडों के अनुसार आलोच्य महीने में कुल उपभोक्ता खाद्य मुद्रास्फीति बढकर 5.25 प्रतिशत हो गयी. दाल एवं उत्पादों की श्रेणी में खुदरा मुद्रास्फीति में अक्तूबर माह में भारी वृद्धि के साथ 42.20 प्रतिशत पर पहुंच गयी. खाद्य व बे्रवेरेज श्रेणी में कीमत में बढोतरी अक्तूबर में 5.34 प्रतिशत रही वहीं मोटे अनाज व इसके उत्पादों की मुद्रास्फीति भी 1.46 प्रतिशत रही. अक्तूबर में सब्जियों व फलों की खुदरा मुद्रास्फीति क्रमश: 2.42 प्रतिशत व 1.98 प्रतिशत रही. वहीं प्रोटीन से भरपूर अन्य उत्पादों जैसे कि मांस व मछली आदि की कीमत में वृद्धि घटकर 5.01 प्रतिशत रही. इसी तरह दूध व दूध उत्पादों की खुदरा कीमत में वृद्धि 4.79 प्रतिशत रही. आलोच्य महीने में अंडे 0.59 प्रतिशत सस्ते हुए..
सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आंकडों के अनुसार चीनी व कन्फेक्शनरी श्रेणी की मुद्रास्फीति शून्य से 10.47 प्रतिशत नीचे रही.मसाला श्रेणी में मूल्य वृद्धि 9.82 प्रतिशत जबकि ‘नॉन एल्कोहलिक’ पेय पदाथोंर् की श्रेणी में मूल्य वृद्धि 4.31 प्रतिशत रही.ग्रामीण इलाकों में खुदरा मुद्रास्फीति 5.54 प्रतिशत जबकि शहरी क्षेत्र में बढकर 4.28 प्रतिशत हो गयी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें