नयी दिल्ली: दवा कंपनी डाक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज ने आज कहा कि उसे भारत में तीन दवा विनिर्माण संयंत्रों में अपर्याप्त गुणवत्ता नियंत्रण प्रणालियों के संबंध में अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से चेतावनी पत्र मिला है.कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) ने कंपनी के श्रीकाकुलम, मिरयालागुडा और डुव्वडा के तीन विनिर्माण संयंत्रों को पत्र जारी किए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.