नयी दिल्ली: किरिट पारेख समिति नेकलसरकार को सलाह दी कि डीजल के दाम 5 रुपये व केरोसीन के दाम 4 रुपये प्रति लीटर और रसोई गैस के दाम 250 रुपये प्रति सिलेंडर तत्काल बढाए जाएं ताकि ईंधन सब्सिडी खर्च में 72000 करोड़ रुपये की कटौती की जा सके.
मोइली ने संवाददाताओं से कहा, मैं इन सिफारिशों पर कोई फैसला नहीं देना चाहता. रपट मुझेङो अभी मिली है. इस तरह की रपटों को स्वीकार करने तथा उन पर कार्यान्वयन की एक प्रक्रिया है. हम वित्त मंत्रालय से परामर्श के बाद इस पर फैसला करेंगे. पारेख ने कहा कि डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी भी साल खत्म कर दी जाए ताकि इस ईंधन को पूरी तरह नियंत्रणमुक्त किया जा सके.अगर इन सिफारिशों पर कार्यान्वयन किया गया तो मौजूदा वित्त वर्ष की बाकी अवधि में ईंधन सब्सिडी में 30,250 करोड़ रुपये की कमी आएगी. बजट में यह सब्सिडी 1,38,435 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था.
सरकारी तेल विपणन कंपनियां इस समय डीजल 10.52 र प्रति लीटर, केरोसीन 38.22 र प्रति लीटर तथा रसोई गैस 532.86रुप्रति लीटर की छूट के साथ बेच रही हैं. इससे कुल चालू वित्त वर्ष में इन विपणन कंपनियों को चालू वित्त वर्ष में 1,38,435 करोड़ रुपये की कमाई का नुकसान होने का अनुमान है. इसकी भरपाई सरकारी की ओर से नकद सब्सिडी तथा ओएनजीसी जैसी पेट्रोलियम उत्खनन कंपनियों के योगदान से की जाती है.
विशेषज्ञ समिति ने नियंत्रित पेट्रोलिय उत्पादों के लिए मौजूदा कीमत नियंत्रण सिद्धांत को बरकार रखने का समर्थन किया है हालांकि समिति में वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधि ने इस पर असहमति का नोट लगाया है. वित्त मंत्रालय ने जोर दिया है कि रिफाइनर कंपनियों को ईधन का उन्हीं दरों के बराबर भुगतान होना चाहिए जो उन्हें डीजल, केरोसीन व रसोई गैस के निर्यात पर मिल सकता है. समिति का मानना है कि निर्यात सम मूल्य सिद्धांत से सब्सिडी खर्च में 13000 करोड़ रुपये की कमी आएगी.
पारेख ने कहा, कोई भी देश ऐसे मामले में निर्यात सम मूल्य का इस्तेमाल नहीं करता है.. और निर्यात सम मूल्य तथा व्यापार सम मूल्य में बहुत थोड़ा सा अंतर है. उन्होंने कहा कि यदि वित्त मंत्रालय की बात मान भी ली जाए तो ईंधन पर प्रति किलो लीटर 108 रुपए यानी 1.5 प्रतिशत का फर्क आएगा. उल्लेखनीय है कि इस समय डीजल की कीमत का निर्धारण व्यापार सम मूल्य के आधार पर किया जाता है जिसमें 80 प्रतिशत भारांश आयात मूल्य तथा 20 प्रतिशत निर्यात मूल्य को दिया जाता है. सब्सिडी की गणना के लिए केरोसीन तथा एलपीजी की कीमतें आयात सम मूल्य पर आधारित की जाती हैं.
वित्त मंत्रालय डीजल तथा रसोई गैस के दाम तय करने की प्रणाली बदलना चाहता था ताकि सब्सिडी बोझ घटाया जा सके इसलिए यह समिति गठित की गई.
वित्त मंत्रालय का मानना है कि यह बचत आयात शुल्क तथा देश में माल की ढुलाई पर खर्च की लागत केरुप में आएगी. ये लागते आयात सम मूल्य में शामिल हो जाती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.