13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिड़ला मामले में बोले मोइली: भारत को रुस नहीं बनाया जाना चाहिए

नयी दिल्ली: उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला को जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा कोयाला खान आवंटन संबंधी एक मामले में नामजद किए जाने पर उद्योग जगत की चिंताओं के बीच पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने आज कहा कि जांच एजेंसियों तथा न्यायपालिका को यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत, रुस जैसा न न बन जाए जहां […]

नयी दिल्ली: उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला को जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा कोयाला खान आवंटन संबंधी एक मामले में नामजद किए जाने पर उद्योग जगत की चिंताओं के बीच पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने आज कहा कि जांच एजेंसियों तथा न्यायपालिका को यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत, रुस जैसा न न बन जाए जहां निवेशक जाने को तैयार नहीं तथा अरबपतियों को सलाखों के पीछे डाल दिया जाता है.

मोइली ने कहा कि भारत में औरंगजेब की हुकूमत नहीं है बल्कि यहां कानून का शासन है जहां पक्के सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाती है न न कि धारणा के आधार पर. ’’उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मैं यहां इस मामले में कोई फैसला नहीं सुनाने नहीं बैठा हूं लेकिन मेरी यह राय में अब समय आ गया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि हम जो भी करें वह कड़ाई से कानून कायदे के अनुसार हो. और कुल मिलाकर अगर आपके पास पक्के सबूत नहीं हैं तो आप सिर्फ समझ या धारणा के आधार पर किसी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें