मुंबई : शेयर बाजार में तेजी जारी है. तीसरे दिन भी मार्केट में तेजी देखी गयी है. ग्लोबल संकेतों की वजह से मार्केट में आज तेजी का रूख रहा. मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 66.12 अंक चढकर 26,220.95 अंक और निफ्टी दो अंक के लाभ के साथ 7,950.90 अंक पर बंद हुआ.
बाजार का दिन का हाल
बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने शुरूआती कारोबार में 266 अंकों की बढत हासिल की और एनएसई निफ्टी ने 8,000 का स्तर फिर से प्राप्त किया.सेंसेक्स 266.02 अंक या 1.02 प्रतिशत चढकर 26,420.85 पर पहुंच गया. सूचकांक ने आरबीआई द्वारा नीतिगत दर में उम्मीद से अधिक 0.50 प्रतिशत की कटौती के मद्देनजर पिछले दो सत्रों में 537.99 अंकों की बढत दर्ज की थी.
इधर नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 54.85 अंक या 0.69 प्रतिशत चढकर 8,003.75 पर पहुंच गया.कारोबारियों ने कहा कि आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन द्वारा मुख्य नीतिगत दर को 0.50 प्रतिशत घटाकर 6.75 प्रतिशत करने से बाजार का रझान मजबूत हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.