नयी दिल्ली: सरकार ने सिंदरी, झारखंड में बंद पडे यूरिया कारखाने के पुनरोद्धार के लिए निवेशकों को आमंत्रित करते हुए वैश्विक टेंडर जारी किया है. इसमें 6000 करोडरुपयेका निवेश अनुमानित है.उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मई में सिंदरी के बंद पडे यूरिया कारखाने को बहाल करने को मंजूरी दी थी ताकि घरेलू उत्पादन बढाया जा सके और आयात पर निर्भरता कम की जा सके.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.