नासिक: प्याज के बढते दामों ने जहां जनता को रुला रखा है वहीं इसकी चोरी की घटनाएं भी बढ गई हैं. मुंबई की एक दुकान से 700 किलोग्राम प्याज की चोरी के बाद आज प्याज लुटेरों ने नासिक में एक किसान के गोदाम से लगभग 2000 किलोग्राम प्याज चोरी कर ली.
नंदगांव पुलिस ने आज बताया कि नंदगांव तालुका में पिंपरखेड गांव के एक किसान अबासाहेब पवार ने कल उनके गोदाम से 20 क्विंटल प्याज चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है.उन्होंने बताया कि चोरी गयी प्याज की खोज के लिए अभियान चलाया गया है.
इस बीच व्यापारियों विशेषकर जैन समुदायों से संबंधित व्यापारियों ने आज लसलगांव और पिंपलगांव बसंत के पास कृषि उत्पाद मंडी समितियों में प्याज की नीलामी बंद रखने का निर्णय लिया.नासिक जिला प्याज व्यापारी संगठन के अध्यक्ष सोहनलाल भंडारी ने बताया कि प्याज की नीलामी को बंद रखने का निर्णय जैन समुदाय की सदियों पुरानी मृत्यु तक व्रत रखने की प्रथा संथारा के संबंध में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ लिया गया है. उच्च न्यायालय के इस फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई है.
इसके चलते लसलगांव, पिंपलगांव, नासिक, डिंडोरी, कलवान और येओला मंडी समितियों में आज प्याज की नीलामी बंद रही.
हालांकि छोटी मंडियों में प्याज की नीलामी हुई. पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के लसलगांव थोक बाजार में प्याज के दाम 57 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए थे. वहीं दिल्ली में प्याज के फुटकर भाव 80 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुके हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.