मुंबई: उद्योगपति आदि गोदरेज ने आज यहां कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार स्पष्ट रुप से सुधारों के रास्ते पर है और अगर अगले वर्ष अप्रैल से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अमल में आता है तो देश 10 प्रतिशत से अधिक जीडीपी वृद्धि दर हासिल कर सकता है.
गोदरेज समूह के चेयरमैन ने यहां पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘अगर जीएसटी विधेयक पारित हो जाता है और एक अप्रैल से प्रभाव में आता है तो हम 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर देख सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अर्थव्यवस्था के लिये अत्यंत बेहतर है और इससे हमारे व्यवसाय को भी काफी फायदा होगा.’’
गोदरेज ने कहा कि वृद्धि के लिये वृहत आर्थिक स्थिति फिलहाल बेहद अनुकूल है. उन्होंने कहा, ‘‘वृहत आर्थिक स्थिति को नियंत्रण में लाया गया गया है, राजकोषीय घाटा नियंत्रण में हैं, विदेशी मुद्रा भंडार बढ रहा है, रपया स्थिर है.’’
नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल के कार्यकाल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने पहले साल में बहुत अच्छा काम किया है. स्पष्ट रुप से सरकार सुधारों और उदारीकरण के रास्ते पर है.’’ गोदरेज ने कहा, ‘‘जीएसटी के साथ रक्षा, बीमा में एफडीआई को उदार बनाया..सरकार सही दिशा में आगे बढ रही है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.