नयी दिल्ली : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज कहा कि वह अपने प्रमुख माडलों के दाम 21 सितंबर से 24,000 रुपये तक बढाएगी. कंपनी ने कच्चे माल की लागत बढ़ने तथा रुपये में कमजोरी के मद्देनजर यह कदम उठाया है.
कंपनी के बयान में कहा गया है कि इटिआस, इटिआस लीवा, इन्नोवा तथा कोरोला अलटिस के दाम 1.5 प्रतिशत तक बढेंगे. इन्नोवा के दाम 7,000 से 11,000 रुपये तक, कोरोला अलटिस के दाम 11,000 से 24,000 रुपये तक बढेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.