नयी दिल्ली : कोयला मंत्रालय ने खान आबंटन से जुड़ी गुमशुदा फाइलों की एक विस्तृत रिपोर्ट आज सीबीआई को सौंपी. मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘‘ हमने रिपोर्ट आज सीबीआई को भेज दी है.
कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की. जायसवाल ने कहा, उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है. मंत्रालय द्वारा सीबीआई को भेजी गई रिपोर्ट के ब्यौरे के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा, यह सीबीआई और मंत्रालय के बीच गोपनीय पत्रचार है. मुझे खेद है कि इस बारे में बात नहीं करुंगा.
यह पूछे जाने पर कि मंत्रालय गायब हुई फाइलों के बारे में कब शिकायत दर्ज कराएगा, उन्होंने कहा, हम उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के मुताबिक और कानून के तहत व निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्रवाई करेंगे. सीबीआई को कोयला मंत्रालय से करीब 150 फाइलें व दस्तावेज अभी प्राप्त होने हैं. जांच से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने कल कहा था कि सीबीआई द्वारा दस्तावेज व फाइलों का पता लगाने का हर तरह से प्रयास किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने 29 अगस्त को मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई से दस्तावेजों, फाइलों एवं सूचना की एक सूची देने को कहा था जिसके पांच दिन के भीतर जांच एजेंसी ने कोयला मंत्रालय से ये फाइलें व दस्तावेज मांगे जिस पर मंत्रालय ने कहा कि वह दो सप्ताह के भीतर इसे उपलब्ध कराएगा.
जांच एजेंसी ने 2 सितंबर को एटार्नी जनरल जीई वाहनवती को लिखे एक पत्र में 50 से अधिक अवंटनों से जुड़ी फाइलों की एक व्यापक सूची दी थी जो उसे प्राप्त नहीं हुई. न्यायालय ने कोयला मंत्रालय को निर्देश दिया है कि यदि एक भी कागज गायब पाया तो उसकी सीबीआई में रपट लिखवाई जाए.
मिसबाह उल हक की अगुआई वाली फैसलाबाद की टीम को चैम्पियन्स लीग के क्वालीफाइंग राउंड में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. चैम्पियन्स लीग का आयोजन 17 सितंबर से छह अक्तूबर के बीच भारत के विभिन्न शहरों में किया जाएगा.
फैसलाबाद की टीम अपने क्वालीफाइंग मैच मोहाली में तीन अन्य टीमों सनराइजर्स हैदराबाद (आईपीएल टीम), ओटैगो वोल्ट्स (न्यूजीलैंड) और कांदुरता मरुन्स (श्रीलंका) के साथ खेलेगी. पाकिस्तान के पिछले साल के घरेलू टी20 चैम्पियन सियालकोट स्टालियंस ने भी दक्षिण अफ्रीका में 2012 में हुई चैम्पियन्स लीग के क्वालीफाइंग राउंड में हिस्सा लिया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.