वाशिंगटन : भारत और अमेरिका डिजिटल इंडिया पहल से लेकर साइबर सुरक्षा तक हर तरह के साइबर मुद्दों से जुडे क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग लिए तैयार हैं. अमेरिकी विदेश मंत्रालय में साइबर मामलों के संयोजक क्रिस्टोफर एम. ई. पेंटर ने कल सांसदों को बताया, ‘साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, ठोस आर्थिक संबंध तथा जनता के बीच संपर्क के मद्देनजर अमेरिका भारत के साथ हर तरह के साइबर मुद्दों पर रणनीतिक सहयोग के लिए तैयार है और हम अपने संबंध को मजबूत करने के इच्छुक हैं.’
अमेरिकी कांग्रेस में सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा, ‘सितंबर 2014 में जब प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी अमेरिका की यात्रा पर आये थे हम साइबर सुरक्षा सहयोग विकसित करने और साइबर परामर्श फिर से शुरू करने पर सहमत हुए, जिसे हम इस साल जारी रखने उम्मीद करते हैं.’ पेंटर ने कहा कि अमेरिका भागीदारी और वृद्धि के लिए नये मौके पर नजर रखे हुए है. उन्होंने कहा, ‘भारत ने एक रोचक ‘डिजिटल इंडिया’ पहल शुरू की है और वह अपनी साइबर सुरक्षा क्षमता विकसित कर रहा है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.