कोलकाता : देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी की प्रस्तावित कटवा परियोजना के रास्ते में कोयला खान की अड़चन आ गई है. इस परियोजना से जो कोयला ब्लाक जुड़ा था, उसे सरेंडर कर दिया गया है.
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पश्चिम बंगाल बिजली विकास निगम ने दामागोरिया कोयला खदान वापस कर दी है, क्योंकि राज्य सरकार छह गांवों को कहीं और बसाने तथा प्रस्तावित खनन परियोजना के लिए ग्रैंड ट्रंक सड़क को 7 किलोमीटर आगे करने को तैयार नहीं है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.