तोक्यो : जापानी कार कंपनी टोयोटो मोटर ने आज कहा कि वह खराबी के चलते दुनियाभर से करीब 3,70,000 वाहनों को वापस मंगा रही है.विश्व की सबसे बड़ी कार कंपनी ने कहा कि वह करीब 1,70,000 वाहनों को इसलिए वापस मंगा रही है क्योंकि इन वाहनों के इंजन में लगी वाल्व कंट्रोल प्रणाली ढीली पड़ सकती है. सबसे खराब स्थिति में यह गड़बड़ी वाहन को बीच रास्ते में बंद कर सकती है.
कंपनी की एक प्रवक्ता ने कहा कि इनमें क्राउन, मार्क एक्स और लेक्सस के विभिन्न माडल शामिल हैं जिनका विनिर्माण जुलाई, 2005 से जुलाई, 2001 के बीच जापान में किया गया है.इसके अलावा, कंपनी ने करीब दो लाख हाइब्रिड वाहनों में पावर कनवर्टर में दिक्कतों के चलते इन वाहनों को वापस मंगाने की तैयारी की है. इनमें टोयोटा हैरियर हाइब्रिड और क्लगर हाइब्रिड शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.