नई दिल्ली : जनरल मोटर्स इंडिया ने आज कहा कि उसने ईंजन से जुड़ी दिक्कतें दूर करने के लिए सेल के डीजल माडल की 4,000 कार वापस मंगायी हैं.कंपनी सेल के सीडान माडेल की 2,910 और 1,090 कार वापस मंगाई जाएंगी. इससे पहले इस साल जुलाई में उत्सजर्न से जुड़े मामले में बहु-उद्देश्यीय वाहन टवेरा की 1.14 लाख इकाइयां वापस ली थीं.जनरल मोटर्स इंडिया ने हालांकि कहा कि यह मामला टवेरा वापसी से नहीं जुड़ा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.