14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछली तिमाही की तुलना में इन्फोसिस की आय घटी, 4.76 प्रतिशत तक गिरे शेयर

मुंबई : आइटी सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त हुए चौथी तिमाही में 3.5 प्रतिशत बढ कर 3097 करोड रुपये हो गया. कंपनी ने इस संबंध में बंबई शेयर बाजार को सूचना दी है और बताया है कि उसका पिछली तिमाही 2013-14 में इसी तिमाही में 2992 करोड […]

मुंबई : आइटी सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त हुए चौथी तिमाही में 3.5 प्रतिशत बढ कर 3097 करोड रुपये हो गया. कंपनी ने इस संबंध में बंबई शेयर बाजार को सूचना दी है और बताया है कि उसका पिछली तिमाही 2013-14 में इसी तिमाही में 2992 करोड रुपये था.
देश की दूसरी0 सबसे बडी आइटी सेवा कंपनी की आय पिछले वित्त वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही में 4.2 प्रतिशत बढ कर 13411 करोड रुपये हो गया, जो 2013-14 में इसी तिमाही में 12875 करोड रुपये थी.
ऐसे में मार्च तिमाही के परिणामों की तुलना इसकी पिछली तिमाही अक्तूबर-दिसंबर से करने पर 4.7 प्रतिशत कम रहा. उस समय शुद्ध लाभ 3250 करोड रुपये रहा था. आय 2.8 प्रतिशत कम रही, जो उस समय 13796 करोड रुपये थे. कंपनी के आज के आये नतीजे के बाद बंबई शेयर बाजार में उसके शेयर पौने प्रतिशत गिरकर 2021 रुपये के आसपास पर बंद हुए. इन्फोसिस के नतीजों ने आज बाजार का मूड भी खराब किया और बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें