मुंबई : डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट जारी रहने के बावजूद सूचना प्रौद्योगिकी, धातु और फार्मा शेयरों में लिवाली समर्थन से शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में आयी तेज गिरावट से उबर गया और अंत में लाभ के साथ बंद हुआ. एक समय 519 अंक तक टूटने वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अंत में 28 अंक सुधरकर बंद हुआ.
अमेरिकी गंठबंधन की अगुवाई में सीरिया पर हमले की आशंका को लेकर तनाव बढ़ने से कच्चे तेल में तेजी और डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट से बाजार की धारणा बेहद कमजोर हो गयी थी, जिससे एक समय सेंसेक्स 17,448.71 अंक पर आ गया था. हालांकि, एलआईसी और म्यूचुअल फंडों की लिवाली से बाजार संभल गया.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 28.07 अंक मजबूत होकर 17,996.15 अंक पर बंद हुआ। कल यह 590 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 2.56 अंक ऊपर 5,285 अंक पर जा टिका, जबकि एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स-40 सूचकांक बिना घटबढ़ के 10,630.05 अंक पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.