13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

म्यूचुअल फंड वितरकों को दिये जाने वाले ऊंचे कमीशन से सेबी चिंतित

मुंबई : भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने म्यूचुअल फंड वितरकों को किये जाने वाले ऊंचे कमीशन पर चिंता जतायी है. हालांकि, नियामक ने कहा है कि यदि उद्योग अग्रिम कमीशन की सीमा तय करता है, तो यह अच्छा होगा. म्यूचुअल फंड उद्योगों के संगठन एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की योजना […]

मुंबई : भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने म्यूचुअल फंड वितरकों को किये जाने वाले ऊंचे कमीशन पर चिंता जतायी है. हालांकि, नियामक ने कहा है कि यदि उद्योग अग्रिम कमीशन की सीमा तय करता है, तो यह अच्छा होगा. म्यूचुअल फंड उद्योगों के संगठन एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की योजना अग्रिम कमीशन की सीमा एक प्रतिशत तय करने की है.

सेबी के चेयरमैन यू के सिन्हा ने एम्फी की अग्रिम कमीशन की सीमा एक प्रतिशत तय करने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘नियामक सीधे तौर पर कमीशन की सीमा के बारे में कहने से हिचकिचाएगा. यदि उद्योग खुद ऐसा कर लेता है, तो यह अच्छा होगा. यदि कमीशन के रूप में बहुत ऊंची राशि दी जाती है, तो नियामक इसको लेकर चिंतित होगा.’

उद्योग के आंकड़ों के अनुसार कुछ बैंकों को अपने ब्रोकरेज कमीशन का 50 फीसदी से अधिक एक म्यूचुअल फंड से मिल रहा है. इससे कुछ चुनिंदा म्यूचुअल फंड कंपनियों पर ध्यान दिए जाने का पता चलता है. ज्यादातर मामलों में यह उनके समूह की इकाई ही होती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें