टोरंटो: यदि ब्लैकबेरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी बिकती है और कंपनी के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) थार्सटन हेन्स को कंपनी से बाहर किया जाता है तो उन्हें करीब 5.56 करोड़ डालर का मुआवजा मिल सकता है.
कंपनी द्वारा नियामक को दी गई सूचना के मुताबिक, हेन्स को इक्विटी पुरस्कार के तौर पर 4.8 करोड़ डालर मिलेंगे जो चालू वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी के शेयर मूल्य पर आधारित होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.