नयी दिल्ली : सरकार ने बिजली, सडक और रेलवे जैसे क्षेत्रों में अगले पांच साल में 75 अरब डालर से अधिक मूल्य की ढांचागत परियोजनाओं में निवेश के लिए विदेशी निवेशकों को आमंत्रित किया है. इनमें अगले कुछ वर्षों में लागू की जाने वाली 6 अरब डालर मूल्य की राजमार्ग परियोजनाएं शामिल हैं.
डीआईपीपी परिपत्र – भारत में निवेश के अवसर के मुताबिक, ‘3.6 अरब डालर मूल्य की 26 परियोजनाएं क्रियान्वयन से पहले तैयारी के अंतिम चरण में हैं, जबकि 9 परियोजनाएं बोली के लिए तैयार हैं. वहीं 16 परियोजनाएं बोली प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में हैं.’
भारत में सडक मार्ग व पुल ढांचे का मूल्य 2012-17 के बीच साल दर साल 17.4 प्रतिशत बढकर 10 अरब डालर पर पहुंचने की संभावना है. परिपत्र में कहा गया है, ‘पीपीपी मॉडल को शेष एनएचडीपी चरणों में लागू करने के लिए जारी रखा जाएगा.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.