21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत का सोना आयात फरवरी में हो सकता है 35-40 टन

नयी दिल्ली: भारत का सोना आयात फरवरी माह में बढकर 35-40 टन हो सकता है जो कि पिछले साल इसी माह में 26 टन था. सोना और चांदी के रिफाइनर एममएमटीसी पैंप ने यह बात कही. एमएमटीसी पैंप के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा ‘‘भारत ने अब तक इस माह के पहले पखवाडे […]

नयी दिल्ली: भारत का सोना आयात फरवरी माह में बढकर 35-40 टन हो सकता है जो कि पिछले साल इसी माह में 26 टन था. सोना और चांदी के रिफाइनर एममएमटीसी पैंप ने यह बात कही. एमएमटीसी पैंप के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा ‘‘भारत ने अब तक इस माह के पहले पखवाडे में 23.2 टन सोने का आयात किया है. महीने के अंत तक कुल आयात बढकर 35-40 टन हो सकता है.’’ अधिकारी ने कहा कि मार्च में शादी-ब्याह का मौसम शुरु हो रहा है इसे देखते हुये आयात और बढ सकता है.

एमएमटीसी पैंप सार्वजनिक क्षेत्र की एमएमटीसी और स्विट्जरलैंड की कंपनी पैंप का संयुक्त उद्यम है. जनवरी 2015 में सोने का आयात आंशिक तौर पर बढकर 36 टन हो गया जो पिछले साल इसी माह में 31 टन था. रिजर्व बैंक ने नवंबर 2014 में सोना आयात के लिये लागू 80:20 नियम वापस ले लिया था. इसके बाद से सोने का आयात धीरे धीरे बढने लगा है. उक्त नियम के तहत कारोबारियों को कुल आयात का 20 प्रतिशत निर्यात करना अनिवार्य था. रिजर्व बैंक नवंबर 2014 से ही सोने पर आयात प्रतिबंध कम करने में लगा है.
इसके अलावा 18 फरवरी को केंद्रीय बैंक ने सोने के सिक्के तथा तमगों के आयात पर लगा प्रतिबंध हटाने के साथ-साथ बैंकों को जौहरियों को सोना उधार में देने की अनुमति भी दे दी. सोना कारोबारी और आभूषण उद्योग अब बजट में सोने पर आयात शुल्क में कटौती की उम्मीद कर रहा है जो फिलहाल 10 प्रतिशत है. भारत सोने के मामले में विश्व का सबसे बडा उपभोक्ता है और सालाना करीब 800-900 टन आयात करता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें