मुंबई: शेयर बाजार में सात दिन से चली आ रही गिरावट पर आज ब्रेक लग गया और सेंसेक्स 128 अंक की बढत के साथ बंद हुआ। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के परिणाम वाले दिन हालांकि, सेंसेक्स शुरुआती बडी बढत को कायम नहीं रख सका.
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स दोपहर से पहले एक समय 400 से अधिक अंक उपर पहुंच गया था. चालू वित्त वर्ष में देश की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहने के अनुमान के बीच शुरआती कारोबार में 28,122.48 अंक पर मजबूत खुलने के बाद सेंसेक्स एक समय 28,633.72 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया. उसके बाद यह टूटकर 28,044.49 अंक तक आ गया. हालांकि, अंत में कारोबार की समाप्ति पर पिछले दिन के मुकाबले 128.23 अंक या 0.45 प्रतिशत उंचा रहकर 28,355.62 अंक पर बंद हुआ.
बाजार में कल आई 490 अंक की गिरावट के पीछे भागीदारों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में भाजपा की हार की भविष्यवाणी को प्रमुख वजह बताया था.
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी एक समय 8,500 अंक से नीचे जाने के बाद अंत में 39.20 अंक या 0.46 प्रतिशत की बढत के साथ 8,565.55 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,470.50 से 8,646.25 अंक के दायरे में रहा.
रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा, ‘‘बेहद उतार चढाव भरे कारोबार में बाजार मंगलवार को लाभ के साथ बंद होने में सफल रहा. सीएसओ के जीडीपी पर अग्रिम अनुमानों से अंत में सेंसेक्स लाभ के साथ बंद हुआ.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.