नयी दिल्ली : चीन की ई-कामर्स कंपनी अलीबाबा ने भारत में तेजी से बढ रहे मोबाइल-कामर्स क्षेत्र में दस्तक दी है. इसके तहत कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. वन 97 कम्युनिकेशंस, मोबाइल कामर्स कंपनी पेटीएम की मूल कंपनी है.
अलीबाबा समूह की इकाई एंट फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक बयान में कहा कि वन 97 कम्युनिकेशंस में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिये कंपनी ने रणनीतिक समझौता किया है. कंपनी भारत में मोबाइल भुगतान और कामर्स प्लेटफार्म पर वृद्धि के लिये यह कदम उठाया है.
अलीबाबा दुनिया की सबसे बडी ई-कामर्स कंपनी है. समूह ने पिछले सितंबर में अमेरिका में आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) के जरिये 25 अरब डालर जुटाया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.