मुंबई : बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार पांचवें दिन जारी रहा और सेंसेक्स 143 अंक के उछाल से 30 माह के शीर्ष पर पहुंच गया. मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच टिकाउ उपभोक्ता सामान, एफएमसीजी तथा बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स में मजबूती आई.
पिछले चार सत्र में 308 अंक की बढ़त दर्ज करने वाला 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 143.01 अंक या 0.71 प्रतिशत के लाभ के साथ 20,302.13 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले सेंसेक्स ने यह स्तर 5 जनवरी, 2011 को देखा था. सेंसेक्स की कंपनियों में 21 के शेयरों में लाभ रहा. सेंसेक्स में बढ़त से निवेशकों की पूंजी 40,000 करोड़ रुपये बढ़कर 66.32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई. बीएसई में अच्छी लिवाली से करीब 1,150 शेयरों में लाभ रहा.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 46 अंक या 0.76 प्रतिशत के लाभ से 6,077.80 अंक पर पहुंच गया. आईटीसी, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्टरीज, आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी बैंक में लाभ से पूरे दिन सेंसेक्स सकारात्मक दायरे में बना रहा. वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में तेजी रही, जबकि यूरोपीय बाजार भी मजबूती के रख के साथ खुले.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.