Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
बैंक यूनियनों ने सात जनवरी को घोषित हड़ताल टाली
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की यूनियनों ने कल प्रस्तावित एक दिन की हड़ताल को टाल दिया है. वेतन में वृद्धि एवं अन्य मुद्दों पर प्रबंधन के प्रतिनिधियों के साथ यूनियनों की वार्ता कल भी जारी रहेगी. युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के संयोजक एम.वी. मुरली ने बताया कि बैंक यूनियनों ने […]
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की यूनियनों ने कल प्रस्तावित एक दिन की हड़ताल को टाल दिया है. वेतन में वृद्धि एवं अन्य मुद्दों पर प्रबंधन के प्रतिनिधियों के साथ यूनियनों की वार्ता कल भी जारी रहेगी.
युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के संयोजक एम.वी. मुरली ने बताया कि बैंक यूनियनों ने कल की हड़ताल टाल दी है क्योंकि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आइबीए) ने वेतन वृद्धि की अपनी पेशकश को 11 प्रतिशत से बढाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है.
यूएफबीयू नौ बैंकों के कर्मचारियों ओर अधिकारियों की यूनियनों का प्रमुख संगठन है. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआइबीइए) के महासचिव सी.एच. वेंकटाचलम में कहा कि कल भी वार्ता जारी रहेगी क्योंकि कर्मचारी संगठन आईबीए के नए प्रस्ताव से सहमत नहीं हैं.
वेंकटाचलम ने कहा, हम आइबीए के साथ वेतन में आगे और सुधार के लिए वार्ता जारी रखेंगे. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों के वेतन संशोधन का मुद्दा नवंबर 2012 से लंबित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement