11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक के कदमों से रूपये मजबूत, शेयर बाजार में गिरावट

मुंबई : रूपये की विनिमय दर में उतार चढाव पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा उठाये गये कदमों के बाद रूपये में आज पखवाडे भर में सबसे उंची बढ़त दर्ज की गई जबकि दूसरी तरफ इन उपायों से ब्याज दर बढने की आशंका में शेयर बाजार लुढ़क गये.अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में […]

मुंबई : रूपये की विनिमय दर में उतार चढाव पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा उठाये गये कदमों के बाद रूपये में आज पखवाडे भर में सबसे उंची बढ़त दर्ज की गई जबकि दूसरी तरफ इन उपायों से ब्याज दर बढने की आशंका में शेयर बाजार लुढ़क गये.

अंतर
बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपये आज 58 पैसे बढ़कर 59.31 रूपये प्रति डालर पर बंद हुआ. इसमें 28 जून के बाद की यह सबसे बड़ी तेजी है. स्थानीय मुद्रा कल 59.89 रूपये प्रति डालर पर बंद हुई थी. रूपये आठ जुलाई को एक समय 61.21 रूपये के रिकार्ड निम्न स्तर तक लुढ़क गया था.

रिजर्व बैंक ने रूपये की विनिमय दर में स्थिरता लाने के कदमों के तहत बैंकों द्वारा लिये जाने वाले फौरी उधार पर ब्याज दर दो प्रतिशत बढा दी. केंद्रीय बैंक ने तत्काल प्रभाव से बैंकों की सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) को 2 प्रतिशत बढ़ाकर 10.25 प्रतिशत कर दिया. इस लिहाज से बैंक दर भी तुरंत प्रभाव से 10.25 प्रतिशत हो गई है. रिजर्व बैंक की मुख्य नीतिगत दर रेपो दर की तुलना में इसमें 3 प्रतिशत वृद्धि की गई.

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक द्वारा इन कदमों की घोषणा से पहले कल गवर्नर डी. सुब्बाराव ने दिन में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की थी. इससे पहले प्रधानमंत्री तथा वित्तमंत्री के बीच भी बैठक हुई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें