10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंफोसिस का शुद्ध लाभ 2,374 करोड़ रुपये

मुंबई : आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस का समेकित शुद्ध लाभ 30 जून, 2013 को समाप्त हुई पहली तिमाही में करीब 4 प्रतिशत बढ़कर 2,374 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे 2,289 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ […]

मुंबई : आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस का समेकित शुद्ध लाभ 30 जून, 2013 को समाप्त हुई पहली तिमाही में करीब 4 प्रतिशत बढ़कर 2,374 करोड़ रुपये पहुंच गया.

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे 2,289 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की समेकित आय 17.2 प्रतिशत बढ़कर 11,267 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 9,616 करोड़ रुपये थी.

कंपनी के तिमाही नतीजे आते ही उसके शेयर 13.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,862.35 रुपये पर खुले.यद्यपि भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने डालर में आय का अनुमान 6-10 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है, रुपये में आय का अनुमान 6-10 प्रतिशत से बढ़ाकर 13-17 प्रतिशत कर दिया है.

इंफोसिसके सीईओ व प्रबंध निदेशक एसडी शिबूलाल ने कहा, अनिश्चित वृहद वातावरण, बदलती नियामकीय व्यवस्था और मुद्रा की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के बावजूद हमने पहली तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें