नयी दिल्ली : पिछली नाकामियों के चलते वित्त मंत्री पी चिदंबरम चालू वित्त वर्ष में रेडिया फ्रिक्वेंसी स्पेक्ट्रम की नीलामी से 40,847 करोड़ रुपये जुटाने के लक्ष्य के हासिल होने को लेकर संदेह में हैं.
कथित तौर पर ऊंची कीमत की वजह से पिछले दो दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी राजस्व प्राप्ति की दृष्टि से पिट गयी थी. वित्त मंत्री ने कहा कि अनुमानित प्राप्तियों में पहले से आवंटित स्पेक्ट्रम पर शुल्क आदि के अनुमान भी शामिल हैं जिनकी प्राप्ति को लेकर कोई चिंता नहीं है पर नीलामी के बारे में निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.
चिदंबरम ने कहा, इनमें (अनुमानित लक्ष्य में) से कुछ राजस्व लाइसेंस शुल्क, स्पेक्ट्रम प्रयोग शुल्क आदि से प्रप्त होने वाला चालू राजस्व शामिल हैं. ऐसे में इसमें से कुछ राजस्व उन लोगों से आएगा जिनके पास पहले से स्पेक्ट्रम है. मुझे सिर्फ नीलामी को लेकर कुछ संदेह है.
लेकिन नीलामी होगी और कुछ पैसा तो आयेगा ही. वित्त वर्ष 2012-13 के बजट में सरकार ने स्पेक्ट्रम बिक्री से 40,000 करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य रखा था. लेकिन नीलामी के प्रति ठंडे उत्साह को देखते हुए इस लक्ष्य को घटाकर 19,440.67 करोड़ रुपये कर दिया गया था.
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने नीलामी के लिए पेश स्पेक्ट्रम का मूल्य घटा दिया, इसके बावजूद स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाने को कंपनियां आगे नहीं आयीं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.