मुंबईः विदेशी बाजारों में डालर के मजबूत रख के बीच आयातकों की ताजा डालर मांग के कारण रुपये में आज दो दिनों की तेजी थम गई और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले यह एक पैसे की मामूली गिरावट के साथ 53.81 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ.
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज 53.69 रपये प्रति डालर पर उंचा खुला जो पहले 53.80 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ था. विदेशी निधियों की तरफ से सतत पूंजी आवक तथा बैंकों और निर्यातकों की डालर बिकवाली से रपया और मजबूत होकर 53.67 रपये प्रति डालर की उंचाई को छू गया.
हालांकि, बाद में रुपया 53.95 रुपये प्रति डालर तक लुढ़कने के बाद अंत में विदेशी बाजारों में डालर की मजबूती से एक पैसे की गिरावट के साथ 53.81 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. विगत दो सत्रों में रुपये में 57 पैसे अथवा 1.04 प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ था. बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 232 अंक अथवा 1.19 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 19,735.77 अंक पर बंद हुआ.
इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने डालर रुपये की संदर्भ दर 53.7355 रुपये प्रति डालर और 70.7155 रपये प्रति यूरो निर्धारित की. पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रपये में गिरावट आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.