11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर चोरी मामले में डॉबर इडिया के प्रदीप बर्मन के खिलाफ मामलों की सुनवाई 27 जनवरी को होगी

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने डाबर इंडिया के प्रोमोटर प्रदीप बर्मन के खिलाफ कर चोरी के दो मामलों में अभियोग निर्धारित होने से पहले के साक्ष्य दर्ज करने के लिए आज 27 जनवरी की तारीख तय की. केंद्र द्वारा काले धन के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय को दी गयी सूची में बर्मन […]

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने डाबर इंडिया के प्रोमोटर प्रदीप बर्मन के खिलाफ कर चोरी के दो मामलों में अभियोग निर्धारित होने से पहले के साक्ष्य दर्ज करने के लिए आज 27 जनवरी की तारीख तय की. केंद्र द्वारा काले धन के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय को दी गयी सूची में बर्मन का नाम शामिल था.
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट देवेन्दर कुमार शर्मा के आधे दिन के अवकाश पर होने के कारण इस मामले की सुनवाई 27 जनवरी के लिए निर्धारित की गयी. अदालत में आज से मामलों में अभियोग निर्धारित होने से पहले के साक्ष्य दर्ज किए जाने थे. शिकायतकर्ता एवं आयकर अधिकारी गौरव दुदेजा का बयान पहले दर्ज किए जाने की संभावना है.
बर्मन आज अदालत में पेश नहीं हुए, क्योंकि उन्होंने व्यक्तिगत पेशी से छूट मांगी थी. इससे पहले अदालत ने बर्मन को जमानत दे दी थी लेकिन उनके देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी थी. आयकर विभाग द्वारा बर्मन के देश छोड़ने की आशंका जताने की दलील देने के बाद अदालत ने बर्मन को पूर्व अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया था. आयकर विभाग ने कहा था कि मामले में मुकदमे से बचने के लिए बर्मन देश छोड़ सकते हैं.
आयकर विभाग की शिकायत के अनुसार बर्मन के पास विदेशी बैंक में खाते हैं, लेकिन उन्होंने अपने आयकर रिटर्न में इसकी जानकारी नहीं दी थी और उनके दो खातों में अज्ञात राशि जमा है. आयकर विभाग की तरफ से पैरवी करते हुए वकील ब्रजेश गर्ग ने कहा कि जब बर्मन से सवाल किए गए तो उन्होंने विदेशी बैंक में कोई भी खाता होने से इनकार किया लेकिन बाद में जब कई दस्तावेज सामने रखकर उनसे सवाल-जवाब किए गए तो उन्होंने कथित तौर पर विदेश में बैंक खाते होने की बात मान ली.
आय छिपाने एवं कर की चोरी से जुड़े अपराधों के लिए आयकर अधिनियम के तहत बर्मन के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए. ये दोनों 2006-07 और 2007-08 वित्तीय वर्षों के मामले हैं.आयकर विभाग की शिकायत पर संज्ञान लेने के बाद अदालत ने मामलों को लेकर बर्मन को आरोपी के तौर पर सम्मन भेजा था. बर्मन इससे पहले अपने खिलाफ जारी सम्मनों को लेकर अदालत में पेश हुए थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें